खनिज विभाग की टीम ने पत्थरों से भरे 5 ट्रैक्टर जब्त किए, 1.41 लाख रुपए वसूले

जोधपुर से आई खनिज विभाग की विजिलेंस टीम ने मंगलवार को खनिज क्षेत्र में सेंड स्टोन व लाइमस्टोन के ट्रांसपोर्ट करते वाहनों पर कार्रवाई करते हुए आधा दर्जन ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त कर करीब डेढ़ लाख रुपए की राजस्व वसूली की। खनिज अभियंता भीमसिंह के नेतृत्व में बोरुंदा क्षेत्र में मंगलवार को करीब 5 सदस्यों की टीम ने 6 घंटे कार्यवाही की। कनिष्ठ अभियंता अंजु माथुर, कनिष्ठ अभियंता दीपक चौहान ने पुलिस चौकी के पास पांच ट्रैक्टर को जब्त किए। स्टोन क्षमता से अधिक भार का ट्रांसपोर्टेशन करने एवं रवाना नहीं होने पर ट्रैक्टर चालकों से पूछताछ करते हुए जब्त किया। 5 ट्रैक्टर जब्त कर प्रत्येक ट्रैक्टर से 25 हजार व अन्य चार्ज सहित 1 लाख 41 हजार रुपए वसूले। खनिज अभियंता भीमसिंह ने बताया कि ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी।

पुलिस चौकी में जब्त किए करीब 10 फीट भरे ओवरलोड ट्रैक्टर

इधर देचू में पुलिस ने 17 वाहनों के चालान काटे, ओवरलोड ट्रैक्टर व एक बोलेरो कैंपर सीज

देचू | पुलिस ने दुर्घटनाओं को रोकथाम के लिए अभियान चलाया। थानाधिकारी हनुमानराम बिश्नोई के निर्देशन में हैड कांस्टेबल रोहित पालीवाल ने 17 चालान काटे। यातायात नियमों की जानकारी दी। इस दौरान ओवरलोड ट्रैक्टर व एक बोलेरो कैंपर में काले शीशे लगे होने पर जब्त किया।