मलखान सिंह और परसराम विश्नोई को बुआ के निधन पर होने वाली रस्मों में शामिल होने की अनुमति

एससी एसटी कोर्ट की लिंक कोर्ट एडीजे संख्या 6 ने बहुचर्चित भंवरी अपहरण व हत्या के मामले में जेल में बंद पूर्व विधायक मलखान सिंह विश्नोई और परसराम विश्नोई को अपनी बुआ के निधन पर पुलिस अभिरक्षा में तीसरे की बैठक व बारहवें की रस्म में शरीक होने की अनुमति दी। कोर्ट ने दाेनों आरोपियों मलखान सिंह व परसराम को 26, 29 व 30 दिसंबर को पुलिस अभिरक्षा में बुआ के निधन पर होने वाली तीसरे की बैठक व बारहवें की रस्म में शामिल होने की अनुमति दी है।