बासनी के निकटवर्ती केके कॉलोनी रोड पर मिले महंगे मोबाइल के मालिक को लौटाकर चार स्वयंसेवकों ने ईमानदारी का परिचय दिया है। आरएसएस के स्वयंसेवक अशोक चौधरी, मोहनलाल चौधरी, बुधाराम राहड़ व दिनेश ढाका को शनिवार को दिन में केके कॉलोनी रोड पर नामी कंपनी का महंगा मोबाइल मिला था। इसे लेकर वे दैनिक भास्कर कार्यालय पहुंचे। इसी बीच उस मोबाइल पर आई कॉल से इसके मालिक महेंद्र चौहान के बारे में पता चला। इस पर स्वयंसेवकों ने चौहान को भी भास्कर कार्यालय बुलाया और उन्हें उनका खोया मोबाइल लौटाया। इस पर चौहान ने चारों का आभार जताया।
सड़क पर मिला महंगा मोबाइल स्वयंसेवकों ने लौटा दिया ईमानदारी का परिचय
• Upendra Singh