नागरिकता संशोधन विधेयक नागरिकता देने के लिए है छीनने के लिए नहीं : सियोल

नागरिकता संशोधन विधेयक-2019 को राजस्थान प्रदेश में अविलंब लागू कर इसका लाभ पात्र व्यक्तियों को दिलाने की मांग को लेकर शनिवार को पूर्व विधायक भैराराम सियोल, बीजेपी के देहात जिलाध्यक्ष जगराम विश्नोई व ब्लॉक अध्यक्ष पूनमचंद दाधीच के नेतृत्व में बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने कस्बे के ओसियां चौराहे से मुख्य सड़क होते हुए रैली निकाली और लोगों को इस कानून की जानकारी दी। इस दौरान सियोल ने कहा कि ये कानून नागरिकता छीनने के लिए नहीं नागरिकता देने के लिए है। रैली का समापन तहसील कार्यालय पहुंचकर हुआ। यहां उन्होंने तहसीलदार को राज्यपाल के नाम लिखा ज्ञापन सौंपकर केंद्र सरकार द्वारा लोकसभा व राज्यसभा में पारित इस विधेयक को राजस्थान प्रदेश में अविलंब लागू करने की मांग की। इस दौरान बीजेपी मथानिया मंडल के अध्यक्ष मदन देवड़ा, धनारी मंडल के अध्यक्ष सत्यनारायण पुष्करणा, कैप्टन नरपतसिंह रीनिया, मोहनलाल पालीवाल, सीपी धूत, मदनसिंह चौहान, नरसिंह भार्गव, भंवरसिंह राजपुरोहित, देवेंद्र गोयल, अर्जुन प्रजापत, दुर्गादास वैष्णव, पदमसिंह डिगाड़ी, लिखमाराम सियोल, भूराराम भाटिया, गूलाराम पांचला, अनोपचंद गोयल अादि मौजूद थे।