चाबा में निर्विरोध सरपंच चुना

 पंचायत समिति शेरगढ़ क्षेत्र की समस्त 31 ग्राम पंचायतों में तीसरे चरण में 29 जनवरी को सरपंच का चुनाव होगा लेकिन इससे पहले ही शेरगढ़ क्षेत्र की एक और ग्राम पंचायत में समस्त ग्राम वासियों ने एकता का परिचय देते हुए सर्वसम्मति से निर्विरोध सरपंच चुन लिया है। पंचायत समिति शेरगढ़ क्षेत्र की ग्राम पंचायत चाबा में शनिवार को शंकरपुरी समाधि स्थल पर 36 कौम के समस्त ग्राम वासियों की आम बैठक आयोजित की गई जिसमें सर्वसहमति से ग्राम पंचायत चाबा में सरपंच की सामान्य महिला सीट पर भारती जैन प|ी भीखमचंद जैन को निर्विरोध सरपंच मनोनीत किया गया है। इस दौरान नि:वर्तमान सरपंच शिवदानसिंह, आणदसिंह, मानसिंह, टेलाराम, पेंपाराम भील, रेंवतसिंह, मांगीलाल जैन व जेठमल केला सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।